दिल्ली में आज
100वां टेस्ट खेलेंगे
चेतेश्वर

Trending

भारतीय टेस्ट बैटिंग की बैक बोन चेतेश्वर
पुजारा शुक्रवार को करियर का 100वां टेस्ट
खेलेंगे। वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के
बाद पुजारा को टेस्ट स्पेशियलिस्ट माना जाता है।

35 साल के पुजारा परफेक्ट क्रिकेट
बुक के शॉट्स के लिए भी जाने जाते हैं।
वे 'आर्ट ऑफ हिटिंग' के इस दौर में 'आर्ट ऑफ
लिविंग' की कला को संभाले हुए हैं। 

पुजारा की क्रिकेट जर्नी उतार-चढ़ाव भरी रही है।
17 साल की उम्र में मां को खो देने का गम हो, या
फिर 2009 में करियर खतरे में डालने वाली
हैमस्ट्रिंग बोन इंजरी, उन्होंने कभी धैर्य नहीं खोया। 

पुजारा बचपन में खूब वीडियो गेम
खेलते थे। उनकी मां ने पुजारा के सामने शर्त
रखी कि अगर वह 10 मिनट तक पूजा करेगा
तो वह उसे वीडियो गेम खेलने देंगी। तब
वह हर रोज पूजा करने लग गए।

पुजारा के पिता अरविंद और मां रीमा ने
जल्दी ही अपने बेटे की प्रतिभा को पहचान
लिया। 8 साल की छोटी-सी उम्र में अपने
पिता से क्रिकेट का कखग..सीखा।

2009 में साउथ अफ्रीका में इंडियन
प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स
की ओर से खेलते हुए पुजारा की हैमस्ट्रिंग
बोन टूट गई। तब शाहरुख खान ने साउथ
अफ्रीका में पुजारा की सर्जरी करवाई।

2010 में पुजारा ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया
के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दस्तक दी। सीरीज
के दूसरे मुकाबले में पुजारा ने 72 रनों की पारी
खेली, भारत ने वह मैच 7 विकेट से जीता।

पुजारा ने अपने दमदार डिफेंस के दम
पर खुद को द्रविड़ के विकल्प के तौर पर
साबित किया और धीरे-धीरे नंबर-3 पर
अपनी जगह पक्की कर ली। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here