भारत में पिछले 11 दिनों में आए 124 इंटरनेशनल ट्रैवलर्स में ओमिक्रॉन के 11 सब-वैरिएंट्स मिले हैं। ये यात्री कोविड पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इन यात्रियों का सैंपल होल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। ये यात्री 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक कोविड संक्रमण से प्रभावित देशों से लौटे थे।
कुछ सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में पता चला कि ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट XBB के सबसे अधिक 14 केस हैं और इससे सतर्क रहने की जरूरत है।
XBB वैरिएंट के अलावा, BQ.1.1 सीरीज के 9 केस हैं। एक सैंपल में BF.7, CH.1.1 और CH.1.1.1 सब वैरिएंट के बारे में कंफर्म किया गया है।
भारत में विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए पहले से जारी गाइडलाइन को रिवाइज किया है। यात्रियों को जर्नी से 72 घंटे पहले RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट देनी होगी।
चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट देना अनिवार्य किया गया है।
एशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने चीन की 40% आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है। यहां के हर शहर की 50% आबादी कोविड पॉजिटिव है।