एयरक्राफ्ट पर हनुमान,
हवा में बनाया दिल
Trending
एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुआत
सोमवार को बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स
स्टेशन पर हुई। यह एयर शो पांच दिन चलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया।
इस शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों HLFT-42 ने
बटोरीं। इसकी टेल पर हनुमानजी की फोटो है।
साथ ही इसपर लिखा हुआ है कि
‘तूफान आ रहा है।’
यह एयर शो 13 से 17 फरवरी तक चलेगा।
इस दौरान मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड
प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी
को प्रदर्शित किया जाएगा।
एयर शो में एयर टैक्सी भी दिखाई जाएगी।
IIT-मद्रास में बने 2017 के एक स्टार्टअप ने
इस उड़ने वाली टैक्सी को बनाया है।
एयर शो के दौरान सूर्य किरण
एयरोबेटिक टीम ने हजारों फीट की ऊंचाई
पर हवा में दिल का शेप बनाया।
कोरोना काल के बाद पहली बार दर्शकों
की मौजूदगी में यह एयर शो हो रहा है।
यह शो लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट
(LCA)-तेजस, HTT-40, डोर्नियर लाइट
यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LHU), लाइट कॉम्बैट
हेलिकॉप्टर (LCH) और उन्नत लाइट हेलिकॉप्टर
(ALH) के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here