कल से मार्केट में
16 कारें नहीं बिकेंगी
Trending
यदि आप अप्रैल में कार खरीदने का
प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।
1 अप्रैल 2023 के बाद भारतीय कार बाजार में
17 कारें डिस्कंटीन्यू हो जाएंगी।
जो कारें नहीं मिलेंगी, उनमें सबसे ज्यादा
होंडा की 5, महिंद्रा की 3, हुंडई और स्कोडा की
2-2, रेनो, निशान, मारुति सुजुकी, टोयोटा और
टाटा की एक-एक कारें शामिल हैं।
इनमें से ज्यादातर कारें डीजल हैं।
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में 1 अप्रैल 2023 के
बाद रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) के
नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे।
वाहनों पर RDE के अनुसार BS6 फेज-2
के नियम लागू होंगे। ऐसे में कंपनियों को अपनी
कारों के इंजन या तो अपडेट करने होंगे या
फिर इन्हें डिस्कंटीन्यू करना पड़ेगा।
हुंडई मोटर इंडिया अपनी i20 कार के डीजल
वेरिएंट को पहले ही बंद कर चुकी है। इससे पहले
टोयोटा और फॉक्सवैगन भी अपनी डीजल कारों
को बंद करने की घोषणा कर चुकी हैं।
नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार गाड़ियां
बनाने के लिए कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं।
नए नॉर्म्स के आने से ज्यादातर लोग डीजल
गाड़ियों को खरीदने से बच रहे हैं और पेट्रोल
गाड़ियों की तरफ फोकस कर रहे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here