पाकिस्तान में
272 रुपए
लीटर पेट्रोल
Trending
पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल अब
272 रुपए का तो एक लीटर डीजल 280 रुपए
का हो गया है। सरकार ने गुरुवार से पेट्रोल में 22
तो डीजल में 17 रुपए की बढ़ोतरी की है।
पहले पेट्रोल की कीमत 214.80 रुपए
तो डीजल की कीमत 227.80 रुपए थी।
इस तरह पिछले एक महीने में पेट्रोल 58 रुपए
और डीजल 53 महंगा हुआ है।
पाकिस्तान के फाइनेंस डिवीजन ने
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
की वजह पाकिस्तानी करेंसी (रुपए) में
आई गिरावट को बताया है।
इस समय पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा का भारी
संकट है। इससे आयात और निर्यात पर असर पड़
रहा है। IMF ने कर्ज के लिए जो शर्तें रखी हैं उनमें
डीजल और पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी शामिल है।
IMF चाहता है कि पाकिस्तान सरकार
इलेक्ट्रिसिटी और फ्यूल 60% महंगा करे। साथ
ही टैक्स कलेक्शन दोगुना करने को कहा गया है।
शाहबाज शरीफ की सरकार ने IMF बेलआउट
पैकेज को अनलॉक करने के लिए चार महीनों में
170 बिलियन पाकिस्तानी रुपए जुटाएगी।
इसलिए पेट्रोल-डीजल को महंगा किया गया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here