टीम इंडिया 36 साल से
 दिल्ली में रही है अजेय

Trending 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT यानी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली
 में खेला जाएगा। यह आठवीं बार होगा जब
दिल्ली में दोनों टीम एक-दूसरे के सामने होंगी। 

भारतीय टीम पिछले 36 साल से टेस्ट में इस
मैदान पर अजेय रही है। इस दौरान टीम ने
 यहां खेले 12 में से 10 मुकाबले अपने नाम
 किए हैं, जबकि सिर्फ 2 ड्रॉ रहे हैं। 

आखिरी बार भारत को इस मैदान पर
हार वेस्टइंडीज के खिलाफ 1987 में मिली
 थी। हालांकि, उस टीम में गार्डन ग्रीनिज,
विव रिचर्ड्स, मैल्कम मार्शल जैसे सितारे थे।

उस समय सचिन ने डेब्यू नहीं किया था,
कोहली पैदा भी नहीं हुए थे और रोहित
सिर्फ 7 महीने के थे। शुक्रवार से दिल्ली में
होने वाले मैच में कोहली और रोहित रहेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में आखिरी जीत
64 साल पहले 1959 में मिली थी और उसके
 बाद से टीम 6 में से 3 मुकाबले हार चुकी है। 

दिल्ली का यह मैदान विराट कोहली, गौतम
गंभीर, वीरेंद्र सेहवाग, इशांत शर्मा और आशीष नेहरा जैसे दिग्गजों का होम ग्राउंड है। लेकिन
यहां सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के लिए दिल्ली के
अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैच के
 लिए सारी टिकटें बुक हो चुकी हैं। दिल्ली
 क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी है। 

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें 

Click Here