भरी जवानी में बूढ़ा
कर देगी
एसी की हवा

Utility

तेज गर्मी से राहत दिलाने वाली
एसी की हवा लंबे समय में
खतरनाक भी साबित हो सकती है।

खासतौर से उनके लिए जो एसी को
16 डिग्री पर चलाना पसंद करते हैं।

लंबे समय तक एसी में रहने से सांस की समस्या,
स्कीन-आंखों में सूखापन, डिहाइड्रेशन, माइग्रेन,
कमजोर हड्डी जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।

एसी में रहने से स्किन पर काफी
बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे स्किन पर
झुर्रियां और दाग-धब्बे आ सकते हैं।

ठंडी और ड्राई हवा में रहने से
पसीना कम निकलता है और ऑयल
ज्यादा निकलने लगता है। 

इससे मुंहासे, समय से पहले झुर्रियां
और स्किन में जलन हो सकती है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here