जगदीप ने होने वाली
बहू की बहन से
की थी शादी
Entertainment
फिल्म ‘शोले’ में सूरमा भोपाली का किरदार निभा कर चर्चित हुए एक्टर जगदीप की आज 84वीं बर्थ एनिवर्सिरी है।
जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। बाद में वो जगदीप के नाम से बॉलीवुड में जाने गए।
दुनिया को अपनी अदाकारी से हंसाने वाले
जगदीप का बचपन भारी मुश्किलों वाला रहा।
भारत-पाक बंटवारे में हुए दंगों में
उनके पिता मारे गए। मां ने अनाथाश्रम में
काम करके उन्हें पाला।
मां की मदद करने के लिए 7-8 साल की
उम्र से ही सड़कों पर गुब्बारे बेचे, पतंग और
साबुन बनाने की फैक्ट्री में काम किया।
इसी दौरान फिल्म में मौका मिला।
बतौर बाल कलाकार अपनी पहचान बनाई।
जगदीप की पर्सनल लाइफ भी कम
फिल्मी नहीं है। उन्होंने 3 शादियां की थीं,
जिससे उनके 6 बच्चे हैं।
तीसरी शादी का किस्सा दिलचस्प है।
बेटे के लिए जिस लड़की का रिश्ता आया,
उसकी बड़ी बहन जगदीप को पसंद आ गई,
उन्होंने प्रपोज किया और शादी कर ली।
वो लड़की उनसे 35 साल छोटी थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here