नेटफ्लिक्स शो में
भारत के खिलाफ नफरत?
Trending
नेटफ्लिक्स के चर्चित शो
‘द बिग बैंग थ्योरी’ पर भारत और
भारतीय लोगों के अपमान के आरोप लग रहे हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले इस शो
की एक क्लिप वायरल हुई, जिसमें
एक कलाकार माधुरी दीक्षित को कोढ़
से पीड़ित सेक्स वर्कर बताता है।
अब इस शो के कई ऐसे हिस्से
वायरल हो रहे हैं; जिसका
भारत में विरोध हो रहा है।
ऐसे ही एक सीन में इंडियन मेडिटेशन
को कूड़ा और इंडिया को भीड़ और
शोर-शराबे वाली गंदी जगह बताया जाता
है, जहां इंसान चूहे की तरह फैले रहते हैं।
एक दूसरे सीन में हिंदू किरदार को
बीफ खाते हुए दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर कई लोगों
ने इस शो को भारत में बैन
करने की मांग की है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here