प्लेन के लास्ट रो
की मिडिल सीट
सबसे सेफ

Trending

जब हम फ्लाइट में सीट बुक करते हैं तो कुछ
बातों को प्रायोरिटी देते हैं जैसे-विंडो सीट, लेग रूम
या टॉयलेट जाने में आसानी हो। क्या आप फ्लाइट
के लास्ट रो की मिडिल सीट लेना पसंद करेंगे?

जवाब होगा नहीं। लेकिन आपको ये
जानकर आश्चर्य होगा कि किसी प्लेन में
लास्ट रो की मिडिल सीट इमरजेंसी में
सबसे सुरक्षित सीट होती है।

TIME पत्रिका ने 35 सालों में हुई
हवाई दुर्घटनाओं पर शोध किया। पता चला
कि एयर क्रैश में पीछे की मिडिल सीट
में बैठने वाले 28% यात्री बच गए।

फ्रंट के सामने की सीट का मतलब है
कि इमरजेंसी में सबसे पहले यहां बैठे
यात्री प्रभावित होंगे।

मिडिल सीट इसलिए सेफ है क्योंकि
दूसरे साइड में जो लोग होते हैं वे बफर
का काम करते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here