भारत में पान के शौकीन कई लोग हैं।
वे पान को चूना, कत्था और दूसरे मसालों
के साथ खाते हैं।
पान का सादा पत्ता भी सेहत के लिए
काफी फायदेमंद है। भले इसका स्वाद
मसाला पान जैसा बेहतर न हो।
पान के पत्ते में आयोडिन, पोटैशियन
और विटामिन पाए जाते हैं जो सेहत
के लिए फायदेमंद हैं।
पान का पत्ता एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से
भरपूर होता है। यह कब्ज में फायदेमंद है।
पान का पत्ता चबाने से ओरल हेल्थ बेहतर
रहती है। यह मुंह की बदबू को दूर करता है।
पान का सादा पत्ता चबाना खांसी,
अस्थमा में भी फायदेमंद हो सकता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here