हीरामंडी का
160000 स्क्वायर फुट
का सेट
Entertainment
संजय लीला भंसाली ने अपनी
वेब सीरीज 'हीरा मंडी' के लिए 160000
स्क्वायर फुट का सेट तैयार कराया है।
'हीरा मंडी' संजय लीला भंसाली का
ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह वेब सीरीज
नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगी।
इस वेब सीरीज में आजादी से पहले
भारत में तवायफों की जिंदगी की
कहानी को दिखाया जाएगा।
'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, अदिति राव
हैदरी, रिचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा
शेख और शर्मिन सहगल नजर आएंगी।
‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’,‘पद्मावत’
और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों के
सेट पर भी संजय लीला भंसाली ने खास
ध्यान दिया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here