मेट गाला क्या है,
जहां प्रियंका-आलिया छाईं

Fashion

हर साल मेट गाला चर्चाओं में बना रहता है।
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, हर सेलिब्रिटी इस
इवेंट का हिस्सा बनना चाहता है।

मेट गाला एक फैशन इवेंट है जो
हर साल मई के पहले सोमवार को होता है।
यह न्यूयॉर्क के 'म्यूजियम ऑफ आर्ट
कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट' में होता है।

मेट गाला को मेट बॉल भी कहा जाता है।
इसकी शुरुआत 1948 में हुई थी। इवेंट की
टिकट 41 लाख रुपए की बिकती है। 

यह एक चैरिटी इवेंट भी है जो
'म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट'
 के लिए फंडरेजर का काम करता है।

'मेट गाला' कॉस्टयूम कंपनी के
एनुअल फैशन एग्जीबिशन के उद्घाटन की
रात को होता है। हर साल इसकी थीम तय की
जाती है। उसी हिसाब से कपड़े पहनने होते हैं।

भारत से दीपिका पादुकोण,
प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट
और कंगना रनौत मेट गाला में जा चुकी हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here