प्लेन उड़ाते हुए
गुझिया खाई,
पायलट सस्पेंड

Trending

स्पाइस जेट के दो पायलट्स को फ्लाइट
ऑपरेट करने के दौरान होली सेलिब्रेट करने पर
ऑफ रोस्टर कर दिया गया है।

दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में गुझिया खाते
समय दोनों पायलटों ने फ्लाइट डेक के सेंटर
कंसोल के ऊपर कॉफी का ग्लास रखा था।

इस घटना से जुड़ी फोटो सोशल मीडिया
पर तेजी से वायरल हो रही थी।

जिसके बाद स्पाइस जेट ने दोनों
पायलट्स पर कार्रवाई की।

बता दें कि कंसोल पर कुछ भी लिक्विड गिरने
से शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है। दोनों पायलट
की इस गलती ने 37 हजार फीट की ऊंचाई
पर पैसेंजर्स को खतरे में डाला।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here