हनुमानजी का जन्म
कहां हुआ
Trending
आज हनुमान जयंती है। शास्त्रों के
मुताबिक हनुमान जी का जन्म सोने की तरह
दिखने वाली पहाड़ी गुफा में हुआ था।
आज देश के दो राज्य इस गुफा और
पहाड़ी के अपने यहां होने का दावा करते हैं।
अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला।
कर्नाटक का दावा है कि हंपी से करीब
25 किमी दूर अनेगुंडी गांव ही किष्किंधा नगरी है
और यहीं पवनपुत्र जन्मे थे।
वहीं, तिरुपति देवस्थानम यानी TTD
कह रहा है कि तिरुमाला की 7 पहाड़ियों में से
एक पर हनुमान जी का जन्म हुआ।
दोनों राज्यों के बीच हनुमान जन्मस्थान
को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में चला गया।
कोर्ट ने पिछले साल तिरुमाला
तिरुपति देवस्थानम यानी TTD के मंदिर
विस्तार कार्य पर स्टे लगा दिया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here