आयरन की कमी
मिट्टी खाने के लिए
करती है मजबूर

Health

कई लोगों में चॉक, मिट्टी, रबड़-कागज
जैसी चीजें खाने की आदत देखी जाती है।

आमतौर पर प्रेग्नेंट महिलाओं और
बच्चों में ये समस्या अधिक होती है।

इंसानों के कुछ भी खा लेने की आदत को
‘पीका डिसॉर्डर’ नाम दिया गया है। 

‘पीका डिसॉर्डर’ से पीड़ित लोगों को
मिट्टी, चॉक, पेंट, कागज, मेटल, प्लास्टिक और
लकड़ी जैसी चीजें खाने की इच्छा होती है।

डॉक्टर्स के मुताबिक शरीर में आयरन
की कमी होने पर माइंड बॉडी को इन चीजों
को खाने के लिए निर्देशित करता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here