केरल के मंदिर में
औरत बन
पूजा करते हैं पुरुष

Trending

केरल के एक गांव की अनोखी परंपरा है,
जहां पुरुष, महिलाओं की तरह तैयार होकर
भगवान की पूजा करते हैं।

मान्यता है कि ऐसा करने से देवता खुश होते हैं
और उनकी सारी मनोकामना पूरी करते हैं। 

यह परंपरा कोल्लम जिले के
कोट्टंकुलंगरा देवी मंदिर में संपन्न की जाती है।
इस त्योहार का नाम चमयमविलक्कू है।

इस मंदिर में दूर-दूर से पुरुष आकर
महिला बनते और देवी की पूजा करते हैं।
उन्हें महिलाओं की तरह सजाने के लिए मंदिर
में ही मेकअप आर्टिस्ट तैयार रहते हैं।

यहां एक कॉम्पिटिशन भी
कराया जाता है, जिसमें सबसे ‘सुंदर’
सजे पुरुष को इनाम दिया जाता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here