जयपुर में दो ग्रेजुएट दोस्तों ने लस्सी में
नया इनोवेशन किया है। उन्होंने एक साल
में लस्सी की 25 वैरायटी बना दी है।
इनका दावा है कि एक बार लस्सी
पी लें तो 5 घंटे तक भूख नहीं लगती।
इसकी शुरुआत 2018 में दो दोस्तों
हर्ष और केवल ने की।
इसलिए दोनों ने 4 महीने तक
25 तरह की लस्सी बनाने के लिए
मेकिंग सीखी।
आने वाले समय में यहां ग्राहकों को 56 तरह की लस्सी देने की योजना है; इसमें रबड़ी लस्सी, रसगुल्ला और गुलाब जामुन जैसी लस्सी होगी।
इसके साथ ही हम स्पाइसी
यानी मसालों वाली लस्सी भी
शामिल किया जाएगा।
फिलहाल इस दुकान में मिक्स फ्रूट, कोकोनट लस्सी, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेसी, चॉकलेट, मावा, अंजीर और गुलाब लस्सी उपलब्ध है।
दुकानदार का दावा है कि यहां की
लस्सी पीने के बाद लोगों के दिल की
सेहत दुरुस्त हो सकती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here