धोनी ने
गावस्कर की
टी शर्ट पर लिखा ‘माही’

Trending

धोनी के फैन क्रिकेट के लिजेंड
सुनील गावस्कर भी हैं। IPL मैच के दौरान
गावस्कर ने धोनी से ऑटोग्राफ लेकर बताया
कि वह उनके कितने बड़े फैन हैं।

चेन्नई के चेपक स्टडियम में KKR और
CSK के बीच मैच खत्म होने के बाद धोनी
जर्सी और टेनिस बॉल दर्शकों को बांट कर
उनका शुक्रिया अदा कर रहे थे।

उसी बीच सुनील गावस्कर भागते हुए आए,
अपनी टी शर्ट की तरफ इशारा कर धोनी से
ऑटोग्राफ देने के लिए कहा। धोनी भी
उनकी टी शर्ट पर माही लिखा।

धोनी को कैप्टन कूल तो गावस्कर को
जैंटलमैन्स गेम के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर
के तौर पर देखा जाता है। 

मैच के दौरान रिंकू सिंह ने भी अपनी
KKR की जर्सी पर एमएस धोनी से
ऑटोग्राफ लिया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here