बिना महिला के
पुरुष पैदा कर
सकेंगे बच्चे

Trending

आने वाले समय में बच्चे पैदा करने में
महिलाओं की भूमिका खत्म हो सकती है।

दो पुरुष या कोई पुरुष अकेले ही
बच्चे पैदा कर सकता है।

जापान में चूहों पर हुए एक प्रयोग में
इस संभावना को बल मिला है।

इस प्रयोग के दौरान जापान की चुशू
यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दो नर चूहों के
शरीर से सेल निकाल कर उससे एग यानी
गर्भ का निर्माण किया।

प्रयोग में शामिल वैज्ञानिकों को कहना है
कि आने वाले 10 साल में यह तकनीक इंसानों
पर भी आज़माई जा सकती है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here