कांस जाने वाले पहले
भारतीय थे मृणाल सेन
Entertainment
2023 का कान्स फिल्म फेस्टिवल
शुरू हो गया है।
भारत समेत दुनिया भर के बड़े
सेलिब्रिटीज कान्स रेड कार्पेट पर जलवे
बिखेरते नजर आ रहे हैं।
कांस में हर साल दुनिया भर की फिल्मों की
स्क्रीनिंग की जाती है। इस दौरान एक ज्यूरी टीम
फिल्मों को देख अवॉर्ड के लिए चुनती है।
पिछले 41 सालों से कोई न कोई भारतीय
फिल्म मेकर इस टीम का हिस्सा बनते रहे हैं।
सबसे पहले 1982 में फिल्ममेकर
मृणाल सेन इसमें शामिल हुए थे।
अपने 50 साल के करियर में
मृणाल सेन ने कई चर्चित बांग्ला,
हिंदी और तेलुगू फिल्में बनाई।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here