बंदूक की नोक पर
पंकज उधास ने
सुनाई थी गजल 

Entertainment

आज गजल और प्यार भरे गीतों
के लिए जाने जाने वाले पंकज उधास
का 72वां बर्थडे है।

पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951
को गुजरात के जेतपुर में हुआ था।

सिंगिंग करियर की शुरुआत में
उन्हें सफलता नहीं मिली।

4 साल मुंबई में संघर्ष करने के बाद पंकज
नाउम्मीद होकर विदेश में नौकरी करने चले गए।

विदेश में पंकज को गाने की कला से
बहुत पॉपुलैरिटी मिली। फिर भारत में भी
उनको मौके मिलने लगे।

एक बार उन्होंने फैन के कहने पर गजल
नहीं सुनाई, तो उसने बंदूक तान दी, जिसके बाद
उन्हें उसकी फरमाइश में गजल सुनानी पड़ी। 

काॅलेज की पढ़ाई के दौरान उन्हें
फरीदा से प्यार हुआ, फिर परिवार की
सहमति से दोनों ने शादी की।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here