जूही से शादी करना
चाहते थे सलमान खान

Entertainment

एक पुराने इंटरव्यू में सलामान खान ने
बताया था कि वो जूही चावला से शादी
करना चाहते थे।

सलमान खान ने इसके लिए जूही के
पिता से उनका हाथ भी मांगा था। लेकिन जूही
के पिता ने सलमान को मना कर दिया।

अब जूही चावला ने खुद इस मसले पर
जवाब दिया है। जूही ने कहा है कि जब उन्होंने
अपने करियर की शुरुआत की तब
सलमान खान बड़े स्टार नहीं थे।

जूही के मुताबिक, वो सलमान के
बारे में बेहद कम जानती थीं। 

जूही ने कहा कि वो और सलमान साथ में
एक फिल्म भी करने वाले थे लेकिन किसी वजह
से वो फिल्म शुरू ही नहीं हो पाई। जिसके चलते
सलमान आज भी उन्हें ताना मारते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here