600 करोड़ की खातिर
आशिक ने घर में
जिंदा दफन किया
Entertainment
OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम की
वेब सीरिज 'डान्सिंग ऑन द ग्रेव' आ रही है।
यह सीरीज एक सच्ची घटना
पर आधारिता है।
साल 1992 में श्रद्धानंद नाम के एक
स्वघोषित बाबा ने मैसूर की राजकुमारी को
प्रेम में फांस उसकी हत्या कर दी थी।
श्रद्धानंद की नजर राजकुमारी शकीरा नमाजी
की 600 करोड़ रुपए की दौलत पर थी।
जिसे हासिल करने के लिए उसने 30 साल
पहले इस हत्या को अंजाम दिया।
श्रद्धानंद इस मामले में 1994 से जेल में बंद है।
अब उसने अपने ऊपर बनने वाली वेब सीरीज पर
रोक लगाने की मांग की है। जिसकी सुनवाई
के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here