सिलिकॉन वैली का
सबसे बड़ा बैंक डूबा

Trending

अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक-
सिलिकॉन वैली बैंक को रेगुलेटर्स
ने बंद करने का आदेश दिया है।

आसान भाषा में कहें तो यह बैंक डूब गया
है; और इसके पास इतनी पूंजी नहीं बची
 है कि ये अपना कारोबार चला सके।

ऐसा शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के
चलते हुआ है। बैंक की मूल कंपनी SVB फाइनेंशियल ग्रुप के शेयरों में 9 मार्च
को करीब 60% की गिरावट आई थी।

सिलिकॉन वैली बैंक के 
 ज्यादातर ग्राहक स्टार्ट-अप्स
और टेक कंपनियां थीं। 

अपने पैसे निकालने के लिए
 बैंक के बाहर ग्राहकों की
लंबी कतार लग रही है।

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here