ऑनलाइन गेम में जीते
तो देना होगा TDS
Trending
अब तक ऑनलाइन गेमिंग से 10 हजार रुपए
तक की कमाई पर कोई TDS नहीं कटता था।
बजट 2023 में यह छूट छीन ली गई है।
अब ऑनलाइन गेम्स में जीती
रकम पर टैक्स देना होगा। ये पैसा 'दूसरे
सोर्स से इनकम' में काउंट होगी।
बजट 2023 में EPF से पैसा निकालने पर टैक्स
घटाया गया है। गैर-PAN वाले मामलों में अब
20% TDS वसूला जाएगा, पहले यह दर 30% थी।
गैर-सरकारी सैलरीड कर्मचारियों के लिए
रिटायरमेंट पर लीव इनकैशमेंट पर टैक्स की छूट
3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई है।
5 लाख रुपए से अधिक प्रीमियम वाली
बीमा पॉलिसियों पर अब कर छूट नहीं होगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here