सर्दियों में करेंगे ये गलती तो
जाएगी आंखों की रोशनी
आंखों के लिए
नुकसानदायक गर्म पानी
सर्दी के मौसम में आम तौर पर लोग मुंह-हाथ
धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं।
विंटर्स में कई लोग आंखों को भी
गर्म पानी से धोते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक
ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है।
गर्म पानी से धोने से आंखों की झिल्ली
डैमेज हो सकती है इसलिए हमेशा ठंडे
पानी से ही आंखों को धोएं।
गर्म पट्टी से आंखों की सिंकाई भी ठीक नहीं।
इंफेक्शन होने पर भी आंखों को ठंडे पानी
से धोएं और डॉक्टर की सलाह लें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here