रेलवे ने घटाया
AC 3-टियर इकोनॉमी
का किराया
Trending
रेलवे ने आज यानी 22 मार्च 23 से पुराने
सिस्टम को लागू करते हुए AC 3-टियर इकोनॉमी
क्लास का किराया कम कर दिया है।
अब AC-3 टियर की तुलना में इकोनॉमी
क्लास में यात्री को 60-70 रुपए कम देने होंगे।
बता दें कि रेलवे ने सितंबर 2021 में
सस्ती AC यात्रा सर्विस देने के लिए AC-3
इकोनॉमी कोच की शुरुआत की थी।
लेकिन नवंबर 2022 में AC 3-टियर
इकोनॉमी और AC 3-टियर के मर्जर के कारण
दोनों क्लास का किराया बराबर हो गया था।
अब फिर से इकोनॉमी क्लास का
किराया कम कर दिया गया है।
बताया जा रहा कि इकोनॉमी क्लास का
किराया सामान्य से 60-70 रुपए तक कम होगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here