ओए-ओए गर्ल
20 साल बाद करेंगी
बॉलीवुड में एंट्री

Entertainment

त्रिदेव फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग ‘ओए-ओए’
से चर्चा में आईं एक्ट्रेस सोनम 30 साल बाद
बॉलीवुड में कमबैक के लिए तैयार हैं।

सोनम ने एक इंटरव्यू में फिल्मों से दूर होने
और वापसी की वजहें बताई।

सोनम ने बताया कि उम्र में 17 साल
बड़े डॉयरेक्टर से शादी के बाद उनका करियर
अचानक से खत्म हो गया।

सोनम को अपने पति राजीव राय के
साथ विदेश जाना पड़ा। 21 साल की उम्र में ही
वो मां बन गईं। उन्हें उस वक्त फिल्मों से दूर
होना पड़ा, जब उनका करियर बुलंदियों पर था।

सोनम का असली नाम बख्तावर खान है।
लेकिन उन्हें अपने स्क्रीन नेम से ही
शोहरत हासिल हुई।

तलाक के बाद सोनम मुंबई लौट आई हैं
और बॉलीवुड में कमबैक के लिए तैयार हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here