सरबत खालसाः
जब जुटते हैं
लाखों सिख
Trending
पुलिस से भाग रहे खालिस्तान समर्थक
अमृतपाल सिंह ने वीडियो जारी कर
सरबत खालसा बुलाने की मांग की है।
अमृतपाल ने कहा कि जत्थेदार को
13 अप्रैल को तलवंडी साबो स्थित दमदमा साहिब
में सरबत खालसा बुलाना चाहिए।
अमृतपाल सिंह ने देश-दुनिया के सभी
सिखों को प्रस्तावित सरबत खालसा में
शामिल होने का आवाहन किया है।
सरबत खालसा का मतलब है सभी सिखों
की एक सभा। इसमें सिख धर्म से संबंध रखने
वाला कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है।
इतिहास में ऐसे उदाहरण मिलते हैं;
जब सिखों ने सरबत खालसा में महत्वपूर्ण
धार्मिक और राजनैतिक फैसले किए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here