बुजुर्ग ने अपनी ही
पोती का
अपहरण किया

Trending

चीन में किडनैपिंग की एक अजीबोगरीब
मामला सामने आया है। 65 साल के एक बुजुर्ग
ने अपनी ही पोती का अपहरण कर लिया।

जब भेद खुला तो बुजुर्ग ने सारा दोष
अपनी बेटी पर मढ़ दिया।

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग नशे का
आदी है और जेल भी जा चुका है।

उसने स्कूल से 4 साल की बच्ची का
अपहरण करके उसकी मां से 60 लाख
रुपए की फिरौती मांगी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका
भंडाफोड कर दिया।

पकड़े जाने पर बुजुर्ग ने बताया कि
उसकी बेटी ने उस पर मुकदमा कर रखा है,
जिसके चलते उसने पोती को किडनैप किया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here