हैदराबाद के
निजाम परिवार में
छिड़ी लड़ाई

Trending

हैदराबाद के निजाम यानी पूर्व
शासक परिवार में इन दिनों कुछ
ठीक नहीं चल रहा है।

रियासत की अरबों की संपत्ति को
लेकर परिवार में ही विवाद छिड़ गया है।

विवाद की शुरुआत पिछले दिनों
हैदराबाद के आखिरी निजाम मोहम्मद मुकर्रम
जाह के निधन के बाद शुरू हुआ।

उनके निधन के बाद उनको बेटे को
प्रतीकात्मक निजाम घोषित किया जाना था।

लेकिन परिवार के कई सदस्यों ने
इसका विरोध किया है।

उन्होंने निजामशाही की संपत्ति
के बंटवारे की बात कही है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here