मादा साथी को किसी और से नहीं
बनाने देते संबंध
नर मधुमक्खी को
बेवफाई बर्दाश्त नहीं
नर मधुमक्खी अपनी मादा साथी को
इसलिए बेहोश कर देते हैं, ताकि वह किसी और
मधुमक्खी के साथ संबंध न बना पाए।
रोज सूर्योदय से एक-दो घंटे पहले उठने वाली
मधुमक्खियां नर मधुमक्खी से संबंध बनाने के
बाद सोती रह जाती हैं। जबकि यही उनके
मेटिंग करने का समय होता है।
सेक्शुअल संबंध बनाते समय नर
मधुमक्खी चाहते हैं कि मादा मधुमक्खी उनके
अलावा किसी और के साथ संबंध न बनाएं।
अर्जेंटीना की रिसर्चर लोरेना फ्रेंको ने बताया
कि नर मधुमक्खी के स्पर्म से सेक्स पेप्टाइड
मादा मधुमक्खी के शरीर में पहुंचता है।
नर मधुमक्खी ऐसा केमिकल छोड़ते हैं,
जिससे मादा मधुमक्खी बेहोश हो जाती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here