तोंद निकलने से कौन
सी बीमारियां होंगी
Health
आजकल देश की बड़ी आबादी मोटापे से
परेशान है। उसमें भी बढ़ा हुआ पेट लोगों को
सबसे ज्यादा चिंता में डाल रहा है।
लुक को खराब करने के साथ तोंद यानी
पेट की चर्बी बढ़ने से कई तरह की
बीमारियो का भी खतरा होता है।
पेट की बढ़ी हुई चर्बी से कोलोरेक्टल कैंसर
होने का खतरा होता है। इसके अलावा तोंद की
वजह से दिल की बीमारी भी हो सकती है।
साथ ही बढ़ा हुआ पेट इंसुलिन रेजिस्टेंस,
टाइप 2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और
स्लीप एप्नी का भी कारण बन सकता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here