Trending
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज
ने पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे
सीरीज के 3 मैचों में 9 विकेट लिए।
7 विकेट उन्होंने पावरप्ले में ही लिए।
2022 की शुरुआत से अब तक
पावरप्ले में वे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले
गेंदबाज हैं। नई गेंद से उनकी गेंदबाजी को
वर्ल्ड क्लास कहा जा रहा है।
सवाल उठता है कि पिछले एक साल
में सिराज ने ऐसा क्या किया है, जिससे
उनकी गेंदबाजी इतनी मारक हो गई है।
एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि सिराज
ने एक ऐसा 'ब्रह्मास्त्र' डेवलप कर लिया है
जो मौजूदा समय में सिर्फ इंग्लैंड के तेज
गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास है।
ब्रह्मास्त्र का नाम है 'वॉबल सीम
डिलीवरी' है। वॉबल (Wobble) का
मतलब होता है लड़खड़ाना। गेंदबाजी में
इस शब्द का इस्तेमाल होता है।
बॉलर के हाथ से निकलने के बाद
गेंद की सीम स्थिर नहीं होती है। वह लड़खड़ाती
रहती है। यानी वह बाएं-दाएं हिलती रहती है।
इसे वॉबल सीम डिलीवरी कहते हैं।
गेंदबाज के हाथ से छूटने के बाद
से पिच पर टप्पा खाने तक गेंद की सीम
एक दिशा में स्थिर रहने के बजाय दोनों
दिशाओं में मूव होती रहती है।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इसी मूव्स
से क्रिकेट के मैदान में कमाल दिखा रहे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here