बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत का रोका बचपन की फ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ हो गया। गुजरात के ही बिजनेस घराने से अंबानी परिवार का रिलेशन जुड़ा है।
राधिका एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राजस्थान के श्रीनाथ जी में दोनों परिवारों और नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रोका की रस्में निभाई गईं।
रिलायंस ग्रुप ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका का फोटो भी जारी किया है।
राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट मुख्य रूप से गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं।
वीरेन की दो बेटियां राधिका और अंजलि हैं। वीरेन मर्चेंट की पत्नी शैला भी एक बिजनेसवुमन हैं और वो एन्कोर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं।