Trending
सिलेंडर में गैस लीक हो रही है, तो इसे हल्के
में न लें। इससे बहुत बड़ी घटना हो सकती है।
रेगुलेटर और बर्नर के सभी नॉब बंद कर दें।
पैनिक न करें और वेंटिलेशन के लिए
सभी खिड़की-दरवाजे खोल दें।
सभी फ्लेम्स, कैंडल्स, लैम्प, अगरबत्ती वगैरह
बंद कर दें। सिलेंडर पर सेफ्टी कैप लगा दें और
इमरजेंसी सर्विस को मदद के लिए बुलाएं।
जहां गैस लीक हो रही है वहां कोई इलेक्ट्रिकल
अप्लायंस और स्विच का इस्तेमाल न करें।
घर की मेन इलेक्ट्रिकल सप्लाई बंद कर दें।
गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर
में आग लग गई है तो घबराएं नहीं। एक
कंबल को गीला करके तुरंत सिलेंडर पर
लपेट दें। इससे आग बुझ जाएगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here