IPL में 29 करोड़पति
प्लेयर बेंच पर बैठे रहे
Trending
IPL की 10 टीमों में कुल 240 प्लेयर्स हैं।
इनमें 125 की कीमत एक करोड़ से ज्यादा
और 115 प्लेयर्स की कीमत 20 से 90 लाख
के बीच है।
25 प्लेयर्स की कमाई 10 करोड़ से ज्यादा
की है। टूर्नामेंट में 2 करोड़ से ज्यादा कीमत
वाले 5 खिलाड़ियों ने एक भी मैच नहीं खेला।
4 खिलाड़ियों को एक ही मैच मिला, 3
प्लेयर्स ने 2 मुकाबले खेले, वहीं 4 खिलाड़ियों
को महज 3 ही मैच में मौके मिले।
16.25 करोड़ रुपए के बेन स्टोक्स को
CSK ने 2, तो वहीं 10 करोड़ के लॉकी
फर्ग्यूसन को KKR ने 3 ही मैच खिलाए।
6 करोड़ रुपए के शिवम मावी तो पूरे सीजन एक भी मैच नहीं खेल सके। गुजरात ने उनसे 12वें खिलाड़ी के रूप में सिर्फ फील्डिंग ही कराई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑस्ट्रेलिया के
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को मेगा
ऑक्शन में 7.75 करोड़ में खरीदा। टीम
ने उन्हें 3 मैच ही खिलाए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here