चैटबोट किचन का
सामान देख
बता रहा रेसिपी
Trending
कल्पना करें कि आप घर पर अकेले हैं और
खाने में क्या बनाएं ये समझ नहीं आ रहा। ऐसे में
किचन में रखे सामान की फोटो क्लिक कर
चैटबोट से पूछिए कि डिश बनाने का आइडियो दो।
चैटबोट फौरन आपको 2 रेसिपी
भेज देता है। इसी तरह बीमार पड़ने पर ये
आपको इलाज की सलाह देता है और
जोक्स सुनाकर हंसा भी देता है।
ये बातें अब काल्पनिक नहीं, बल्कि GPT-4
इसे करना शुरू कर चुका है। 14 मार्च को ओपन
AI कंपनी ने अपने Chat Gpt प्रोडक्ट के नए
अपडेटेड वर्जन GPT-4 की शुरुआत की है।
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ केरोलिना के
प्रोफेसर अनिल गेही बताते हैं कि मरीज के
इलाज के बारे में GPT-4 का जवाब ऐसा है
जैसे कोई मेडिकल साइंस का एक्सपर्ट हो।
GPT-4 किसी दवा के कंपाउंड तक की
जानकारी बता सकता है। दवा खाने के बाद
शरीर पर पड़ने वाले असर के बारे में भी वह
डिटेल में जानकारी दे सकता है।
आज के समय में लोगों के पास समय का
अभाव है। ऐसे में किसी अखबार के लंबे
आर्टिकल्स या रिसर्च पेपर को GPT-4
शॉर्ट में समझा सकता है।
आप अकेले बैठे हैं। आपके आस-पास
कोई बात करने वाला नहीं है। ऐसे समय में
GPT-4 आपको सेंस ऑफ ह्यूमर वाले जोक
सुनाकर हंसने को मजबूर कर सकता है।
इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि
परीक्षा में पूछे जाने वाले 81% सवालों का
GPT-4 सही जवाब दे सकता है।
ChatGpt-4 अब कोर्ट की फाइलों
को भी निपटाने लगा है। ऐसा माना जा रहा है
कि इससे मुकदमा लड़ने का जटिल प्रोसेस
आसान हो सकता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here