हुरुन रिच लिस्ट
के टॉप 10 में अंबानी
इकलौते भारतीय

Trending

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट
जारी की गई है। M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट
2023 के अनुसार, मुकेश अंबानी टॉप 10 में
जगह पाने वाले इकलौते भारतीय हैं। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन
मुकेश अंबानी 82 बिलियन डॉलर के मालिक हैं।
वेल्थ में 20% की गिरावट के बावजूद लगातार
तीसरे साल वे सबसे धनी एशियाई हैं। 

जबकि अडाणी ग्रुप के चेयरमैन
गौतम अडाणी दुनिया के सबसे अमीर
कारोबारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर से
फिसलकर 23वें नंबर पर आ गए हैं। 

नेटवर्थ में साल-दर-साल 35% की गिरावट
के साथ, अडाणी की कुल नेटवर्थ 53 बिलियन
डॉलर है। अडाणी को पिछले साल के मुकाबले
हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। 

अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग की
रिपोर्ट जारी होने के बाद अडाणी ग्रुप
की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी
गिरावट देखने को मिली थी। 

अन्य भारतीय अरबपतियों में,
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के
साइरस पूनावाला 27 बिलियन डॉलर की
नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। 

शिव नाडार एंड फैमिली 26 बिलियन
डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर
और 20 बिलियन डॉलर के साथ
लक्ष्मी मित्तल पांचवें स्थान पर रहे हैं।

 इनके बाद एसपी हिंदुजा एंड फैमिली,
दिलीप संघवी एंड फैमिली, राधाकिशन दमानी,
कुमार मंगलम बिड़ला और उदय कोटक
10वें नंबर पर हैं।

ग्लोबल रैंकिंग में अंबानी 9वें नंबर पर है।
गौतम अडाणी की रैंक 23वीं और साइरस एस
पूनावाला की रैंक 46वीं है। रैंकिंग में शिव नाडार
50वें और लक्ष्मी एन मित्तल 76वें नंबर पर है।

हुरुन लिस्ट के अनुसार भारत में रहने वाले
187 बिलेनियर्स के साथ भारत दुनिया का
तीसरा सबसे बड़ा बिलेनियर प्रोड्यूसिंग
नेशन बना हुआ है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here