धरती पर बन रहा
आर्टिफिशियल सूरज
Trending
एक तरफ धरती का तापमान लगातार
बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ दुनिया के 35 देश
मिलकर अपना सूरज खुद बना रहे हैं।
जैसे सूरज में फ्यूजन एनर्जी निकलती है,
आर्टिफिशियल सूरज में ऐसी रिएक्शन की
नकल हो रही है। चीन सहित दुनिया के कई
देश इस ओर कदम बढ़ा चुके हैं।
हालांकि फ्रांस में कृत्रिम सूरज का पूरा
सेटअप बनाया गया है, लेकिन चीन ने इसके
इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल
रिएक्टर पर काम पूरा कर लिया है।
चीन ने अपनी तकनीक से वॉल पैनल
तैयार किया है। यह पैनल 100 मिलियन डिग्री
गर्म प्लाज्मा के संपर्क में आएगा।
ITER के वैज्ञानिकों का कहना है कि एक
ऐसी मशीन बनाई जा रही है जिसके केंद्र में
एक छोटा सूरज होगा। इस सूरज से जो एनर्जी
पैदा होगी, उससे बिजली बनाई जाएगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here