अशनीर ग्रोवर को
भारतपे का आइडिया
ऐसे आया
Trending
शार्क टैंक वन के सबसे पॉपुलर चेहरे
और भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने
दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में बताया कि
भारतपे शुरू करने का आइडिया कैसे आया।
अशनीर ने बताया कि 2018 में UPI
आ रहा था। करीब 140 ऐप्स आने
वाले थे। ऐसे में एक सेलर 140 QR
कोड्स तो लगा नहीं सकता था।
इसके लिए एक सिंगल QR कोड
की जरूरत थी। मुझे लगा कि जब
UPI आएगा तो एक सिंगल QR कोड
मार्केट में लॉन्च कर सकते हैं।
यह भी महत्वपूर्ण था कि दुकानदारों
को हर ट्रांजैक्शन को एक्सेप्ट करने में
2% का चार्ज कटता था। मुझे लगा कि
यह परफेक्ट समय है जब हम पेमेंट
एक्सेप्टेंस फ्री भी कर सकते हैं।
इस तरह भारतपे की शुरुआत हुई।
अशनीर के नए वेंचर थर्ड यूनिकॉर्न
प्राइवेट लिमिटेड ने स्पोर्ट्स एप
क्रिकपे को लांच किया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here