केएल राहुल को
सपोर्ट करने पहुंची
अथिया शेट्टी

Trending

IPL में बुधवार रात खेले गए रोमांचक
मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने
राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस
मुकाबले में LSG के कप्तान केएल राहुल के
2 कैच छूटे। उन्हें कुल तीन जीवनदान मिले।

अथिया शेट्टी अपने पति और लखनऊ के
कप्तान केएल राहुल को चियर करने
जयपुर के SMS स्टेडियम पहुंचीं। 

राहुल के सिक्स लगाने पर अथिया ने
क्लैप कर अपने पति को चियर किया। LSG के
जीतने पर उनकी खुशी दोगुनी हो गई। 

IPL के इस सीजन में युद्धवीर सिंह के
5वें ओवर की चौथी बॉल पर बटलर ने
112 मीटर लंबा छक्का लगाया। यह सीजन
का दूसरा सबसे लंबा सिक्स था।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे।
गहलोत ने दोनों पारियों का खेल देखा।

​​​​​​​इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें
सीजन के 25 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें युवा
खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here