हॉलीवुड की कॉपी नहीं
 बॉलीवुड- शबाना

Entertainment

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने
हाल ही में स्टीवन स्पिलबर्ग की सीरीज
 ‘हलो’ के लिए शूट किया है। 

एक इंटरव्यू में शबाना ने कहा कि पश्चिम में
बॉलीवुड को केवल नाच-गाना के लिए ही
 जाना जाता रहा, पर अब ये ट्रेंड बदला है। 

अब तो दो-दो ऑस्कर मिल गए हैं। ग्लोबल लेवल
 पर भारतीय सिनेमा को लेकर बड़ा बदलाव तो
नहीं, पर इसकी शुरुआत तो हो ही चुकी है। 

शबाना ने कहा कि बॉलीवुड बोलने से लगता है कि यह हॉलीवुड की कॉपी है। लेकिन अब भारतीय सिनेमा अपनी शर्तों पर फिल्में बना रहा है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here