बेटे के खून से
जवान बन रहा पिता 

Trending

अमेरिका में एंटरप्रेन्योर ब्रायन जॉनसन
रिवर्स एजिंग यानी अपनी उम्र घटाने की
कोशिश में लगे हैं। खुद पर एक्सपेरिमेंट में
हर साल 16 करोड़ खर्च कर रहे हैं।

उनका दावा है कि 7 महीने में
रिवर्स एजिंग के बाद उनका दिल
37 साल, स्किन 28 साल और फेफड़े
18 साल के शख्स जैसे हो गए हैं।

इसके लिए उन्होंने वीगन डाइट ली,
सप्लिमेंट्स खाए, जमकर एक्सरसाइज की,
हर महीने दर्जनों मेडिकल प्रोसीजर से गुजरे
और प्लाज्मा थेरेपी करवाई। 

प्लाज्मा थेरेपी की प्रक्रिया में
उन्होंने अपने 17 साल के बेटे टैल्मेज
का खून इस्तेमाल किया।

डॉक्टरों का कहना है कि इस थेरेपी में
युवाओं के ब्लड को वृद्ध लोगों के शरीर में
डालकर पुराने सेल्स को रिपेयर किया जाता है। 

जॉनसन ने प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट के तहत एंटी-एजिंग
इनिशिएटिव शुरू किया है। उद्देश्य है शरीर के
70 अंगों की बायोलॉजिकल उम्र कम करना। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here