8 अप्रैल से CNG
और PNG सस्ती होगी
Trending
आठ अप्रैल से पाइप्ड नेचुरल गैस
( PNG) और कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
( CNG) की कीमतों में कमी आ सकती है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को
ही PNG और CNG के दाम तय करने
के नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है।
गैस की कीमत को इंटरनेशनल मार्केट
में क्रूड के इंडियन बास्केट से जोड़ा
गया है। उम्मीद है कि CNG की कीमत
में 5-6 रुपए प्रति किलो कमी आएगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि
गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के अंतरराष्ट्रीय दाम का 10% होगी। ये हर
महीने तय किया जाएगा।
अभी, गैस की कीमतें न्यू डोमेस्टिक गैस
प्राइसिंग गाइडलाइंस, 2014 के अनुसार
तय होती है। कीमतों में बदलाव 1 अप्रैल
और 1 अक्टूबर को होता है।
नए फॉर्मूले के तहत हर महीने गैस
की कीमत तय की जाएगी। पुराने फॉर्मूले
के तहत हर 6 महीने में गैस की कीमत
तय की जाती रही।
नई पॉलिसी से गैस प्रोड्यूसर को बाजार
में उतार चढ़ाव से नुकसान नहीं होगा।
कंज्यूमर को भी फायदा मिलेगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करे
Click Here