भारत, चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन और ब्रिटेन में कोविड पीड़ितों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं।
भारत में भी ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट XBB.1.5 के 5 मामले सामने आए हैं। इनमें 3 गुजरात के हैं, जबकि कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक केस मिला है।
इधर, साउथ कोरिया में चीन से आया कोरोना संक्रमित शख्स लापता हो गया है। मरीज को सियोल के एक होटल पहुंचाया गया था, जहां से वह गायब हो गया।
मरीज को वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है। उसे कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए एक साल की सजा हो सकती है या 6.5 लाख फाइन देना पड़ सकता है।
भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल कोरोना के 2 हजार 570 एक्टिव केस हैं।
बताया जा रहा है कि अभी देश में बूस्टर डोज की दूसरी खुराक नहीं दी जाएगी। जब तक सभी नागरिकों को प्रिकॉशन डोज नहीं दी जाती, सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेगी।