पाकिस्तान चाय पीना
बंद करे तो
टल जाएगा संकट
Trending
पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट के
दौर से गुजर रहा है। रोजमर्रा की
चीजों के लिए मारामारी हो रही है।
आर्थिक तंगहाली के बीच पाकिस्तान के
सांख्यिकी ब्यूरो ने बताया कि कैसे देश
चाय पर हर साल बड़ी रकम खर्च कर रहा है।
पिछले एक दशक में चाय की कीमतें तीन गुना
से अधिक बढ़ी हैं। यहां एक व्यक्ति हर माह
अपनी कमाई का 30% चाय पर खर्च करता है।
पाकिस्तान दुनिया में चाय का सबसे बड़ा
आयातक है। ये हर साल आधा बिलियन
डॉलर चाय की रकम इंपोर्ट पर खर्च करता है।
अगर पाकिस्तान दो साल तक चाय पीना बंद
कर देता है तो इंपोर्ट राशि बच सकेगी। यह IMF
के बेलआउट पैकेज की आखिरी किस्त जैसी होगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here