क्या धोनी IPL से
ले सकते हैं संन्यास?
Trending
क्या धोनी का यह आखिरी IPL सीजन है?
धोनी लगातार दो मैचों से जो संकेत दे रहे हैं, क्या
उसे IPL से संन्यास लेने का संकेत माना जाए?
रविवार को कोलकाता में CSK को सपोर्ट करने
पहुंचे फैंस के प्रति धोनी ने आभार जताया और
कहा कि वे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं।
इडेन गार्डेन में CSK और KKR के मैच देखने
के लिए बड़ी संख्या में फैन्स CSK और धोनी
के नंबर की जर्सी पहनकर स्टेडियम में पहुंचे।
मैच के बाद इडेन गार्डन में CSK फैन्स पर धोनी
ने कहा- मैं समर्थन के लिए धन्यवाद कहना
चाहता हूं। भीड़ का आभार जताता हूं।
एमएस धोनी 41 साल के हैं और 240
आईपीएल मैचों का हिस्सा रहे हैं। चेन्नई ने धोनी
की कप्तानी में चार IPL ट्रॉफी जीती हैं।
उन्होंने छह मैचों की चार पारियों में 59 रन बनाए।
इस दौरान धोनी का औसत 59 और स्ट्राइक
रेट 210.71 का रहा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here