लैब में बना हीरा
कैसा होता है?
Trending
क्या आपने लैब में बना हीरा देखा है।
अगर देखा है तो आप जानते होंगे कि यह
नेचुरल हीरा जैसा ही दिखता है।
ज्यादातर हीरे सफेद होते हैं। हालांकि
अशुद्धियों के कारण इसका शेड नीला, लाल,
संतरा, पीला, हरा व काला होता है। हरा हीरा
को सबसे यूनिक माना जाता है।
नेचुरल हीरा को जमीन के नीचे से खोद
कर निकाला जाता है। जबकि आर्टिफिशियल
हीरे को लैब में मशीन में बनाया जाता है।
दोनों के बीच यही अंतर है।
आम बजट 2023-24 में लैब में बनने वाले
हीरे के बारे में कहा गया है। वित्त मंत्री निर्मला
सीतारमन ने कहा कि लैब में बने हीरों के
उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।
इसके लिए IIT को ग्रांट दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि IIT से बेहतर लैब बनाने
वाली संस्था देश में दूसरी नहीं हो सकती।
हीरा एक मिनरल है जो जमीन के नीचे
मौजूद कार्बनिक पदार्थ होता है। इसे जलाते
हैं तो अंत में राख भी नहीं मिलती।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here